Site icon Hindi Dynamite News

यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण का नाम सुन कुछ यूं पलटे डीजीपी ओपी सिंह

यूपी एटीएस के दिवगंत एएसपी राजेश साहनी प्रकरण को लेकर पूरे राज्य के पुलिस महकमे में इस समय खलबली मची हुई है। गुरुवार शाम डीजीपी ओपी सिंह से जब पत्रकारों ने जानना चाहा कि क्या सीबीआई जांच के दौरान एटीएस के आईजी अपने पद पर बने रहेंगे तो साहब यूं कन्नी काटे कि वहां मौजूद मीडिया वाले भी हैरत में पड़ गये। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

लखनऊ: यूपी एटीएस के दिवगंत एएसपी राजेश साहनी के सुसाइड प्रकरण को लेकर सीबीआई जांच के बारे में जब पत्रकारों ने यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह से सवाल करना चाहा तो वह मीडिया के सामने तो आये लेकिन सवाल में अचानक जब यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण का नाम आया तो वे सवाल सुनकर बिना जवाब दिये ही चलते बने।

यह भी पढ़ें: राजेश साहनी प्रकरण: सीबीआई जांच से कई चेहरों के उड़े तोते, सीएम ने दिखाया डीजीपी को आईना 

गौरतलब है कि यूपी पुलिस के डीजीपी और यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण के न चाहने के बावजूद भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद मामले को सीबीआई के सुपुर्द करने का आदेश सुना दिया।

यह भी पढ़ें: ATS के इंस्पेक्टर यतीन्द्र शर्मा पहुंचे डीजीपी मुख्यालय.. कहा- मन की पीड़ा लिखी फेसबुक पर

इस समय समूचे महकमे में सिर्फ यही चर्चा है कि आखिर क्यों डीजीपी सीबीआई जांच कराने से कतरा रहे थे?

 

Exit mobile version