लखनऊ: सूबे की योगी सरकार के सख्त आदेश का पालन करते हुए प्रशासन ने सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर बिना इजाजत के लाउडस्पीकर बजाने वाले 1500 डिफाल्टरों को नोटिस भेज दिया है। ध्वनि प्रदूषण को लेकर हाईकोर्ट के सख्त निर्देशों के बाद सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों पर बिना इजाजत चल रहे लाउड स्पीकरों को लेकर 7 जनवरी को कड़े निर्देश जारी किये है। प्रशासन अब ऐसे डिफाल्टरों की धर पकड़ में जुट गया है, जो सरकार और कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं।
प्रशासन ने भी सख्त रवैया अपनाते हुए 1500 ऐसे डिफाल्टरों की पहचान की है, जो सरकार से परमीशन लिये बगैर सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर धड़ल्ले से लाउडस्पीकर बजा रहे है। प्रशासन ने इन डिफाल्टरों को नोटिस जारी कर कहा है कि वे 20 जनवरी तक प्रशासन से लाउडस्पीकर चलाने की लिखित इजाजत लें। प्रशासन ने 20 जनवरी के बाद ऐसे डिफाल्टरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है।

