Site icon Hindi Dynamite News

Gang War in UP: चित्रकूट जेल में गैंगवार पर जांच के आदेश, सीएम योगी ने 6 घंटे में तलब की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश की चित्रकूट जिला जेल में गैंगवार को लेकर लखनऊ तक हड़कंप मचा हुआ है। जेल शूटआउट को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने 6 घंटे में रिपोर्ट तलब की है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gang War in UP: चित्रकूट जेल में गैंगवार पर जांच के आदेश, सीएम योगी ने 6 घंटे में तलब की रिपोर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की चित्रकूट जेल में आज हुए गैंगवार ने पुलिस और जेल प्रशासन की नींद उड़ा दी है। राज्य के कुख्यात अपराधियों और गैंगस्टर के बीच हुए इस शूटआउट की घटना से लखनऊ तक हड़कंप मच गया है। इस चर्चित गैंगवार को लेकर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी खुद एक्शन में आ गये हैं। मुख्यमंत्री योगी ने चित्रकूट जेल के चर्चित गैंगवार पर 6 घंटे के अंदर पूरी रिपोर्ट तलब की है।

यह भी पढ़ें: Gang war in Jail: यूपी की चित्रकूट जेल में गैंगवार, दो केदियों की हत्या, पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश ढ़ेर

इसके अलावा चित्रकूट की जिला जेल में हुए गैंगवार की जांच के आदेश भी सरकार द्वारा दे दिये गये हैं। जेल प्रशासन समेत आलाअधिकरी इस बात की जांच मं जुट गये हैं कि आखिर कुख्यात अपराधी तक हथियार पहुंचा कैसे?  वो कौन था, जिसने शार्प शूटर और कुख्यात बदमाश अंशुल दीक्षित तक पिस्टल पहुंचाने का काम किया और किसके इशारों पर इस गैंगवार को अंजाम दिया गया? इसका असली मकसद था क्या? 

यह भी पढ़ें: चित्रकूट जेल में शूटआउट से लखनऊ तक हड़कंप, माफिया मुख़्तार अंसारी के गुर्गे की हत्या ने छोड़े कई सवाल 

अब पुलिस अफसरों द्वारा पूरे जेल परिसर की जांच की जा रही है। इसके अलावा कुछ कैदियों से भी पूछताछ की जा रही है। 

कुख्यात बदमाश अंशुल दीक्षित द्वारा जेल के अंदर ही दो टॉप मोस्ट अपराधियों वसीम काला और मिराजुद्दीन को गोलियों से भूनने की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं। गैंगवार में मारा गया मिराजुद्दीन माफिया मुख्तार अंसारी का करीबी था।

बता दें कि कुख्यात शातिर अपराधी अंशुल कई महीनों से चित्रकूट जिला जेल में बंद था। शुक्रवार सुबह अंशुल ने मौका पाकर वेस्ट यूपी के गैंगस्टर वसीम काला और पूर्वांचल के मुख्तार गैंग के गुर्गे मिराजुद्दीन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। जब तक जेल में मौजूद सुरक्षाकर्मी कुछ समझ पाते, तब तक वसीम और मेराजुद्दीन के शरीर पर वह कई राउंड गोलियां उतार चुका था। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में कुख्यात बदमाश अंशुल दीक्षित भी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।
 

Exit mobile version