Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: मेकअप आर्टिस्ट का काम सिख रहे किशोर का शव फर्श पर पड़ा मिला, गले में रस्सी का था फंदा

लखनऊ के हसनगंज के चरही में किराये पर रह रहे एक किशोर का शव उसके कमरे में पड़ा मिला है। गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: मेकअप आर्टिस्ट का काम सिख रहे किशोर का शव फर्श पर पड़ा मिला, गले में रस्सी का था फंदा

लखनऊ: हसनगंज के चरही में किराये पर रह रहे एक किशोर का शव उसके कमरे में पड़ा मिला है। गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ था। दोस्तों ने शव देख घबराये हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर के परिजनों को सूचना दे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है पुलिस तीन युवको को हिरासत में ले मामले की कार्यवाई में जुटी है।

मूलरूप से मल्लावां हरदोई का रहने वाला 14 वर्षीय शिवा श्रीवास्तव पुत्र संतोष श्रीवास्तव लखनऊ के हसनगंज चरही में एक किराये के कमरे में गोंडा निवासी अपने मित्र अनुपम और शिवम के साथ रहकर आशियाना क्षेत्र के पार्लर में मेकअप आर्टिस्ट का काम सिख रहा था। शुक्रवार देर रात मकान में फर्श पर शिवा मृत अवस्था में पड़ा मिला।

उसके गले में फंदा पड़ा हुआ था और सिर से खून बह रहा था। रात समय जब दोस्त कमरे पर लौटे तो मृत अवस्था में देख घबरा गए और किशोर के परिजनों को सूचना दी। परिजनों द्वारा कंट्रोल नंबर की सूचना पर पहुंची हसनगंज पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिवा का अपने दोस्तों से विवाद हुआ था। परिजनों ने हत्या की आशंका जता पुलिस से शिकायत की है जबकि पिता संतोष का आरोप है कि उसके मृतक बेटे के दोस्त ने फांसी लगा लेने की फोन पर जानकारी दी थी उसके बेटे का हत्या किया गया है। फ़िलहाल हसनगंज पुलिस ने तीन दोस्तों को कस्टडी में ले पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही अग्रिम कार्यवाई की बात कह रही है।

Exit mobile version