Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: लखनऊ में प्रेमी समेत दो युवकों संग होटल में ठहरी युवती की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपने प्रेमी और कथित भाई के साथ होटल में रुकी एख लड़की की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: लखनऊ में प्रेमी समेत दो युवकों संग होटल में ठहरी युवती की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित एक होटल में एक युवती की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। युवती दो दिन से अपने प्रेमी और कथित भाई के साथ दो दिन से होटल में ठहरी हुई थी। मंगलवार सुबह युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मामले को लेकर हत्या की आशंका भी जतायी जा रही है। कथित भाई होटल से फरार है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा आज से, जानिये पूरा कार्यक्रम

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लखनऊ के बांसमंडी स्थित होटल 9जस्टइन में युवती रविवार को सुशांत गोल्फ सिटी में रहने वाले दोस्त नितिन द्विवेदी के साथ आयी थी। वह यहां नितिन के साथ कमरा नंबर 901 में रुकी थी। सोमवार शाम सुलतानपुर में रहने वाला युवती का कथित भाई भी होटल में आ गया। उसने भाई होने का दावा किया। मंगलवार सुबह युवती की होटल के कमरे में संदिग्ध मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों ने 20 किलोग्राम वजन के दो पाइप बम किये बरामद

मृतक युवती के बैग से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान चंद्रा त्रिपाठी गुरुद्वारा रोड बासमंडी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि चंद्रा के परिवार में कोई नहीं है। वह इंद्रानगर में एक पेइंग गेस्ट हास्टल में रहती है।

पुलिस ने मृतक युवती के प्रेमी नितिन को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। चंदा की मौत के बाद उशका कथित भाई होटल से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Exit mobile version