Site icon Hindi Dynamite News

अनुप्रिया और राजभर ने लखनऊ में बुलाई बैठक.. तय होगी 2019 की चुनावी रणनीति

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने राजधानी लखनऊ में बैठक बुलाई है। दोनों दल 2019 लोकसभा चुनाव की रणनीति तय करेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अनुप्रिया और राजभर ने लखनऊ में बुलाई बैठक.. तय होगी 2019 की चुनावी रणनीति

लखनऊ: यूपी में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी  ने सोमवार को अपने राष्ट्रीय और प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक लखनऊ में बुलाई है। डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक दोनों दल 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन करेंगे।  सरकार में सहयोगी होने के बावजूद इनकी नहीं सुने जाने का मामला चर्चा के केंद्र में रहेगा।

यह भी पढ़ें: अमित शाह ने 9 राज्यों में नियुक्त किए लोकसभा चुनाव के नए प्रभारी.. जेपी नड्डा को यूपी की कमान 

अनुप्रिया पटेल और राजभर फाइल फोटो)

अपना दल (सोनेलाल) की बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएलसी आशीष पटेल के वन-ए माल एवेन्यु स्थित सरकारी आवास पर होगी। बैठक में पार्टी की संरक्षिका केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ ही सभी विधायक व प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारी शामिल होंगे। 

यगह भी पढ़ें: ओम प्रकाश राजभर ने BJP को दिखाई आंख- OBC आरक्षण में बंटवारा नहीं तो NDA के साथ गठबंधन नहीं 

वहीं दूसरी तरफ सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कैपिटल हॉल में पार्टी के राष्ट्रीय और प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। जिसके बाद ये तय किया जाएगा कि 2019 का लोकसभा चुनाव बीजेपी गठबंधन के साथ लड़ा जाए या नहीं

Exit mobile version