लखनऊ: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा समेत तमाम कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन सभी को उस वक्त हिरासत में लिया गया जब ये सड़कों पर कल पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी का विरोध करने उतरे थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कांग्रेसी काफी गुस्से में थे और विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे। इसके बाद कांग्रेसियों और पुलिस के बीच जबरदस्त धक्का–मुक्की हुई।
इधर सोमवार को शाहनवाज आलम को लखनऊ पुलिस ने गोल्फ लिंक अपार्टमेंट से गिरफ्तार कर लिया। जब कल रात इसकी जानकारी लल्लू और आराधना को हुई तो ये सभी हजरतगंज थाने पहुंचे, जहां पर पुलिस ने कांग्रेसियों पर जमकर लाठियां बरसायीं।
डीसीपी सेन्ट्रल दिनेश सिंह ने बताया कि शाहनवाज को पिछले साल 19 दिसंबर को लखनऊ में हुई नागरिकता संबंधी सीएए–एनआरसी हिंसा मामले में दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार किया गया है।

