Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ पुलिस ने पांच किलो गांजे के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

आलमबाग पुलिस ने 5 किलो गांजे के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों आरोपी गाजें की छोटी-छोटी पुड़िया बना कर रेलवे स्टेशन, बस अड्डे समेत स्कूलों के आसपास बेचते थे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ पुलिस ने पांच किलो गांजे के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

लखनऊ: लखनऊ पुलिस को रेलवे स्टेशन और बस अड्डे समेत नाका, मवैया और बाजारखाला के इलाकों से नशीले पदार्थों के बेचें जाने की शिकायतें मिल रही थी। आलमबाग पुलिस ने 5 किलो गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार के मंत्री के इस बयान से शिक्षामित्रों को राहत की उम्मीद

दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया की ये लोग गाजें की छोटी-छोटी पुड़िया बना कर रेलवे स्टेशन,बस अड्डे समेत स्कूलों के आसपास बेचते थे। पुलिस के हाथ लगे दोनों आरोपियों के नाम उमेश सैनी और दीपक कुमार हैं। इनमे से एक आरोपी दीपक कुमार बीए पास कर एक निजी फर्म में नौकरी भी करता है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ मेट्रो की सवारी के लिये करें एक माह का और इंतजार

पुलिस को पूछताछ में दोनो आरोपियों ने बताया की काफी लम्बे समय से दोनों यह काम कर रहे थें। वहीं पुलिस को इन दोनों आरोपियो के पास से 6000 रूपये भी मिले हैं, जो नशीले पदार्थों की बिक्री से मिले थे। पूछताछ करने के बाद आलमबाग पुलिस ने दोनों पर मुकदमा संख्या 231/17,232/17 समेत धारा 8/20 एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Exit mobile version