Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: रुस्तम गैंग के 7 बदमाश गिरफ्तार, मास्टरमांइड फरार

लोगों से रंगदारी वसूल करने समात तमाम तरह की आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले रूस्तम गैंग के 7 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: रुस्तम गैंग के 7 बदमाश गिरफ्तार, मास्टरमांइड फरार

लखनऊ: लोगों से रंगदारी वसूल करने समेत तमाम आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले रूस्तम गैंग के 7 बदमाशों को सरोजिनी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम राजू कालरा, महताब, नदीम, रवि गौतम, कबीर, गुड्डू और राजकुमार हैं। पुलिस को आरोपियों के पास से 2 अवैध तमंचे, 9 सौ ग्राम चरस, 9 सौ ग्राम गांजा समेत कई कारतूस भी मिले हैं। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ-विदेशी मुद्रा की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

लोगों को धमकाकर वसूलते थे रंगदारी

पुलिस को काफी समय से रूस्तम गैंग की शिकायते मिल रही थी। मामले की जानकारी देते हुये पुलिस ने बताया की रूस्तम गैंग के सदस्य लोगों से सलीम, रूस्तम, सोहराब और सन्नों के नाम पर रंगदारी वसूलते थे। साथ ही जो व्यक्ति रंगदारी देने से मना करता था, उसके साथ मारपीट करते थे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ- पुलिस ने किया फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

एसटीएफ की सूचना पर पकड़े गये शातिर

कुख्यात रूस्तम गैंग के शातिरों को गिरफ्तार करने में एसटीएफ ने भी काफी सहयोग किया, जिससे गैंग के 7 शातिरों को एक साथ पकड़ा जा सका। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी 7 आरोपियों को लोगों से रंगदारी वसूलने की एवज में मोटा कमीशन मिलता था। वहीं गैंग के असली मास्टर माइंड सलीम,सोहराब,रूस्तम फरार हैं।

Exit mobile version