लखनऊ: देश और दुनिया में बढ़ रही आंतकवादी घटनाओं के विरोध में आज लखनऊ स्थित आसिफी मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया। इस दौरान लोगों ने आतंकवादी घटनाओं पर शिकंजा कसने के लिए पूरे विश्व को एकजुट होना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: इराक के एक प्रमुख शहर के बाजार में धमाके, चार की मौत 20 से अधिक घायल
इस मौके पर लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ लिखे स्लोगन की तख्तियां अपने हाथों में लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन की अगुवाई मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने की थी। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आंतकवाद के खिलाफ दुनिया के सभी देशों को एक साथ आकर लड़ना होगा।
यह भी पढ़ें: आतंकवादियों और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़ में सात आतंकवादी मार गिराये गये

