Site icon Hindi Dynamite News

Lucknow Kidnapping Case: अपहरण का CCTV आया सामने, पुलिस ने नही किया केस दर्ज

यूपी का राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर विराम खंड1 पेट्रोल पम्प पर कार सवार युवकों ने गुरुवार देर रात 12:30 बजे गोमतीनगर विरामखंड एक पेट्रोल पंप पर आकाश सिंह को कार सवारों ने जमकर पीटा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lucknow Kidnapping Case: अपहरण का CCTV आया सामने, पुलिस ने नही किया केस दर्ज

लखनऊ: यूपी (Uttar Pradesh) का राजधानी लखनऊ (Lucknow) के गोमतीनगर (Gomti Nagar) विराम खंड1 पेट्रोल पम्प (Petrol Pump) पर कार सवार युवकों ने गुरुवार देर रात 12:30 बजे आकाश सिंह को कार सवारों ने जमकर पीटा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिसके बाद दंबग युवकों ने आकाश को उठाकर कार में डाल लिया और अपहरण (Kidnapping) कर इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) के पीछे ले गए। वहां लाठी डंडों से पीटा और फिर शहीदपथ किनारे फेंक कर भाग निकले।

शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई 

पीड़ित ने बताया कि वह शिकायत लेकर गोमतीनगर थाने पहुंचा। पुलिस ने सीएचसी में मेडिकल कराया। मेडिकल कराने के बाद तहरीर रख ली और मुकदमा नहीं दर्ज किया। जबकि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पेट्रोल पंप की फुटेज में आरोपित कार सवार मार-पीट करते और कार में डालकर ले जाते दिख रहे हैं। पीड़ित के मुताबिक वह अपनी कार में पेट्रोल डलवाने गया था। इस बीच कार सवार उतरे उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध पर पीटा और फिर कार में डाल लिया।

पीड़ित की शिकायत

धारदार कड़े से सिर पर प्रहार किया। इकाना ले जाकर रॉड से पीटा था। आरोप है कि पिटाई से कान का पर्दा फट गया। गोमतीनगर थाने के कार्यवाहक इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version