लखनऊ: हेमवती नंदन बहुगुणा के जन्म शताब्दी समारोह पर एकता शांति मार्च, कई हस्तियों ने की शिरकत

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा के जन्म शताब्दी समारोह के मौके पर राजधानी में एकता शांति मार्च का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी तादात में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 April 2018, 2:30 PM IST

लखनऊ: देश के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा के जन शताब्दी समारोह के मौके पर राजधानी में एकता शांति मार्च का आयोजन किया गया, जिसमें यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी समेत कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की।

 

इस मौके पर1090 चौराहे पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। 1090 चौराहे से मुख्यमंत्री आवास तक आयोजित एकता शांति मार्च में बड़ी तादाद में प्रतिभागियों ने दौड़ लगाई।

Published : 
  • 25 April 2018, 2:30 PM IST

No related posts found.