Site icon Hindi Dynamite News

Mulayam Singh Yadav Birth Day: जन्‍मदिन पर बेटे अखिलेश संग पार्टी ऑफिस पहुंचे मुलायम सिंह, लगे नेताजी जिंदाबाद के नारे

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव आज 82 साल के हो गये हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर मुलायम सिंह आज सपा कार्यालय पहुंचे, जहां जोरदार नारे लगाये गये। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mulayam Singh Yadav Birth Day: जन्‍मदिन पर बेटे अखिलेश संग पार्टी ऑफिस पहुंचे मुलायम सिंह, लगे नेताजी जिंदाबाद के नारे

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित समाजवादी पार्टी (सपा) का कार्यालय उस गगनचुंबी नारों से गूंज उठा, जब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव आज बेटे अखिलेश यादव के साथ आज वहां अपना जन्मदिन मनाने पहुंचे। इस मौके पर वहां उपस्थित कई नेता और कार्यकर्ता देर तक 'नेताजी जिंदाबाद' के नारे लगाते रहे। इस नारेबाजी के बीच मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव हाथ हिलाकर सभी का धन्यवाद और अभिवादन करते रहे। 

इससे पहले आज सुबह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन करके मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की शुभकामानाएं दीं। पीएम मोदी ने मुलायम सिंह को वरिष्ठ और अनुभवी नेता बताते हुए देश के कृषि एवं ग्रामीण विकास में उनके योगदान को याद किया।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सपा संरक्षक को जन्मदिन की बधाई दी और उनके दीर्घायु होने की कामना की। इसके अलावा देश भर के कई नेताओं और प्रमुख हस्तियों ने भी मुलायम सिंह यादव को उनके जन्मदिन पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। 

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव आज 82 साल के हो गये हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर वह दोपहर लगभग दो बजे सपा के पार्टी कार्यालय पहुंचे। जहां उनके साथ बेटे अखिलेश यादव समेत कई नेता मौजूद रहे। वहां मौजूद पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह के दीर्घायु व सुखमय जीवन समेत उनकी समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

सपा के कैसरबाग स्‍थति जिला कार्यालय में भी केक काटकर मुलायम सिंह यादव का जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला समाजवादी पार्टी द्वारा फल एवं मिष्ठान वितरण किया गया।
 

Exit mobile version