Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: लखनऊ लोकभवन के सामने 5 लोगों ने किया सामूहिक आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप, जानिये वजह

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित लोकभवन के सामने आज उस सयम फिर भारी हड़कंप मच गया, जब पांच लोगों ने लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। जानिये पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: लखनऊ लोकभवन के सामने 5 लोगों ने किया सामूहिक आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप, जानिये वजह

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में स्थित लोकभवन के सामने आज उस समय फिर भारी हड़कंप मच गया, जब पांच लोगों ने लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। सभी लोग एक ही परिवार के हैं और हरदोई के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि परिवार के सभी लोग उनके मकान पर अवैध कब्जे को लेकर लंबे वक्त से परेशान थे और शिकायतों के बाद भी प्रशासन द्वारा इस मामले कोई कार्रवाई न करने से आहत थे। 

पीड़ित परिवार से थाने में पुलिस की पूछताछ

आत्मदाह का प्रयास करने वालों में एक ही परिवार की तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। पांचों यहां खुद पर पेट्रोल छिड़कर खुद को जलाने की कोशिश की, जिन्हें वक्त रहते ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बचा लिया।

जानकारी के मुताबिक हरदोई के धन्नूपुरवा के रहने वाले एक परिवार ने शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे आत्मदाह का प्रयास किया। इनकी पहचान उमेश यादव, राजाराम, वीरू यादव, उषा देवी, माया लोक भवन के रूप में की गई। लोकभवन पहुंचकर उन्होंने तेल उड़ेलकर आत्मदाह की कोशिश की। 

वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने एक व्यक्ति को लोक भवन के सामने तेल उड़ेलते देखा तो उसे पकड़ लिया। इसके बाद पूरा परिवार इधर-उधर होने लगा। पुलिस ने संदेह होने पर पांच लोगों को पकड़ लिया। सभी को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया और बाद में थाने ले जाकर पूछताछ की गई।

पीड़ित परिवार ने बताया कि हरदोई में वह जिस मकान में वह 40 साल से रहते हैं, उस पर कामिनी वर्मा व उनके पति शिशिर वर्मा कब्जा करना चाहते हैं। इस संबंध में हरदोई के शहर कोतवाली की पुलिस से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। शिकायत के बाद भी कोई विभाग भी सहयोग नहीं कर रहा है। आरोपी पूरे परिवार को लगातार धमकी दे रहे हैं। परिवार के राजाराम के मुताबिक परिवार 7 लोग हैं।

लखनऊ पुलिस ने पीड़ित परिवार का सामने ही हरदोई शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक से बातचीत कर परिवार को कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया है।
 

Exit mobile version