Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रिजवी के ऑफिस के बाहर लगी आग, मची अफरा तफरी

शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन वसीम रिजवी के दफ्तर समेत आस-पास में उस समय हड़कंच मच गया, जब वहां बिजली के बोर्ड में आग की तेज लपटें उठने लगीं। आश्चर्य की बात है कि वहां आग बुझाने के कोई इंतजाम मौजूद नहीं थे। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन वसीम रिजवी के दफ्तर के बाहर उस समय अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब बोर्ड में लगे बिजली के तारों में से अचानक आग की लपटें बाहर निकलने लगी। सबसे बड़ी गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और बड़ी अनहोनी होने से बच गयी। इस घटना के वक्त वसीम रिजवी के दफ्तर के पास में ही अल्पसंख्यक बोर्ड के सदस्यों की मीटिंग चल रही थी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: खाना बनाते समय चूल्हे से निकली लपटों ने खाक किये 50 मकान

 

आग बुझाने के साधनों का नहीं रहा इंतजाम

शॉर्ट सर्किट से जब तेज लपटें निकल रही थी तो मौके पर आग बुझाने के कोई यंत्र या अन्य इंतजाम मौजूद नहीं थे। हालांकि कर्मचारियों के शोर मचाने के काफी समय बाद मौके पहुंचे इलेक्ट्रीशियन कहीं से आग बुझाने के सिलेंडर का इंतजाम किया, जिससे आग पर मुश्किल से काबू पाया जा सका।

यह भी पढ़ें: लखनऊः वसीम रिजवी को मिली दाऊद की धमकी, मदरसों को लेकर दिया था विवादित बयान

गौरतलब है कि शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी कई बार व्यक्तिगत जान-माल के खतरे को लेकर सीएम को पत्र लिख चुके हैं। हालांकि घटना के समय सिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी अपने दफ्तर में मौजूद नहीं थे।

Exit mobile version