Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ में दिनदहाड़े फायरिंग से दहशत, हमलावरों ने प्रशासनिक अधिकारी को मारी गोली

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सोमवार को फिर एक बार दिनदहाड़े हुई फायरिंग से दहल उठी। अज्ञात हमलावरों ने एक प्रशासनिक अधिकारी को सरेआम गोली मार दी। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ में दिनदहाड़े फायरिंग से दहशत, हमलावरों ने प्रशासनिक अधिकारी को मारी गोली

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सोमवार को उस समय फिर भारी दहशत मच गयी, जब कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र दास को अज्ञात हमलावरों ने सरेआम गोली मार दी गयी। हमलावर गोली मारने के बाद फरार हो गये। कबीर मठ हसनगंज थाना क्षेत्र के डालीगंज में स्थित है।  

जानकारी के मुताबिक धीरेंद्र दास पर उस समय फायरिंग की गयी, जब वह शादी की बुकिंग के लिये आये थे। अधिकारी को जख्मी अवस्था में इलाज के लिये ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है। लखनऊ पुलिस फरार हमलावरों की तलाश में जुट गयी है। 

इस गोलीकांड से जहां पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है वहीं यूपी समेत राजधानी लखनऊ में बिगडते लॉ एंड ऑर्डर ने सभी को चिंता में डाल दिया है। 
 

Exit mobile version