Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: गड्ढों में तब्दील हुई चारबाग रेलवे स्टेशन की सड़कें, यात्रियों को झेलनी पड़ी रही मुश्किलें

जहां एक ओर योगी सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन की सड़कें गड्ढे में तब्दील हो जाने के कारण रोजाना आने जाने वाले लाखों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: गड्ढों में तब्दील हुई चारबाग रेलवे स्टेशन की सड़कें, यात्रियों को झेलनी पड़ी रही मुश्किलें

लखनऊ:  सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के योगी सरकार के दावों पर लखनऊ नगर निगम और लोक निर्माण विभाग मिलकर पानी फैरने में लगे हुए हैं। यूपी की राजधानी के रेलवे स्टेशन चारबाग में सड़के बडे-बडे गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। गौरतलब है कि बुरी तरह गड्ढों में तब्दील चुकी इस सङक के पास रेलवे का माल गोदाम भी है। ध्वस्त सड़कों के कारण लोगों को यहां कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती है। 

 

चारबाग रेलवे स्टेशन पर रोजाना लाखों यात्री इस सङक से गुजरते हुए काफी दिक्कत झेलते हैं। मगर शायद लखनऊ नगर निगम और लोक निर्माण विभाग को इसे ठीक करने की जरूरत नही महसूस हो रही है। चारबाग रेलवे स्टेशन पर सड़कों की दुर्दशा ने सरकार की गढ्ढा मुक्त सड़क अभियान की पोल भी खोलकर रख दी है।

 

यूपी में उद्योगपतियो को निवेश के लिए सरकार जहां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है, वहीं दूसरी ओर राजधानी के पास रेलवे स्टेशन की यह दुर्दशा सरकारी नीतियों पर भी सवालिया निशान उठा रही है। सड़क को देखकर लगता है कि सरकार का ध्यान सड़कों की तरफ है ही नहीं।

 

जब अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार मिश्र से इन सड़कों के बारे में सवाल पूछा गया तो वे मुस्कुराते हुए बोले कि बारिश बाद सङक की मरम्मत नगर निगम करेगा।

मगर बारिश की वजह से टूटी सङक और यात्रियो को हुई दिक्कतों के लिए जिम्मेदार लोगों पर क्या कार्रवाई होती है। यह तो आने वाला समय बतायेगा।

Exit mobile version