Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: बस स्टेशनों का होगा कायाकल्प, मुसाफिरों को मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

उत्तर प्रदेश में यात्रियों के सफर को सुगम बनाने के लिए 12 और स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: बस स्टेशनों का होगा कायाकल्प, मुसाफिरों को मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

लखनऊ: यूपी में मुसाफिरों को अत्याधुनिक और सुविधाजनक सफर का लाभ देने के लिए 12 और बस स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। इसके तहत पहले चरण में 23 बस स्टेशनों को पीपीपी मॉडल पर बनाने की तैयारी है। इनमें से 11 को आशय पत्र (लेटर ऑफ इंटेंट) जारी हो चुका है, जबकि शेष 12 बस स्टेशनों के लिए अब तक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन विभाग को 26 बिड प्राप्त हुई हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने बताया कि पीपीपी मॉडल पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा वाला बस स्टेशन मिलेगा। इन अत्याधुनिक बस स्टेशनों पर शॉपिंग मॉल, पार्किंग, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, सेंसर युक्त शौचालय जैसी पैसेंजर फ्रेंडली सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

जिन बस स्टेशनों की बिड का तकनीकी मूल्यांकन होना है, उसमें आगरा ईदगाह, आगरा ट्रांसपोर्ट नगर, बरेली, बुलंदशहर, गढ़ मुक्तेश्वर, गोरखपुर, कानपुर सेंट्रल, मथुरा ओल्ड, मिर्जापुर, रसूलाबाद, साहिबाबाद और वाराणसी कैंट शामिल हैं।

Exit mobile version