Site icon Hindi Dynamite News

Lucknow: हाथरस कांड पर BSP चीफ मायावती ने सरकार और लोगों को दी बड़ी नसीहत, जानिए क्या बोलीं

समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती ने हाथरस भगदड़ हादसे को लेकर बड़ी बात कही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lucknow: हाथरस कांड पर BSP चीफ मायावती ने सरकार और लोगों को दी बड़ी नसीहत, जानिए क्या बोलीं

लखनऊ: यूपी के हाथरस भगदड़ हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सतसंग के प्रवचनकर्ता सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सपा प्रमुख ने एक्स पर कहा कि देश में गरीबों, दलितों व पीड़ितों आदि को अपनी गरीबी और अन्य सभी दुःखों को दूर करने के लिए हाथरस के भोले बाबा जैसे अनेकों और बाबाओं के अन्धविश्वास और पाखण्डवाद के झांसे में आकर अपने दुःख और पीड़ा को और नहीं बढ़ाना चाहिए।

उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के बताए हुए रास्तों पर चलकर इन्हें किस्मत दूसरों के सहारे न छोड़कर अपने हाथों में लेकर अपनी तकदीर अपने हाथों लिखनी होगी, तभी लोग हाथरस जैसे काण्डों से बच सकते हैं जिसमें 121 लोगों की हुई मृत्यु हुई जो अति दुखद है।

बीएसपी चीफ ने कहा कि हाथरस काण्ड में बाबा भोले सहित अन्य जो भी दोषी हैं, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे अन्य और बाबाओं के विरुद्ध भी कार्रवाई होनी जरूरी है। इस मामले में सरकार को अपने राजनैतिक स्वार्थ को छोड़कर जनहित के लिए फैसले लेने होंगे। ताकि आगे लोगों को अपनी जान ना गवांनी पडे़।

Exit mobile version