Site icon Hindi Dynamite News

भाजपा के महापौर उम्मीदवारों की दो और सूची जारी, लखनऊ से संयुक्ता भाटिया को टिकट

निकाय चुनावों के लिये भाजपा ने अपने महापौर पद के उम्मीदवारों की दूसरी और तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। भाजपा से विधायक रहे स्वर्गीय सतीश भाटिया की पत्नी संयुक्ता भाटिया को लखनऊ से मेयर प्रत्याशी घोषित किया है। इसी के साथ भाजपा के कुल 13 महापौर उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भाजपा के महापौर उम्मीदवारों की दो और सूची जारी, लखनऊ से संयुक्ता भाटिया को टिकट

लखनऊ: निकाय चुनावों के लिये भाजपा ने अपने महापौर पद के उम्मीदवारों की दूसरी और तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इन चुनावों के लिये लखनऊ नगर निगम महापौर पद के लिए भाजपा उम्मीदवार पर सबकी निगाहों टिकी हुई थी। भाजपा से विधायक रहे स्वर्गीय सतीश भाटिया की पत्नी संयुक्ता भाटिया को लखनऊ से मेयर प्रत्याशी घोषित किया है।

यह भी पढ़ें: यूपी निकाय चुनाव के लिये भाजपा के 5 नगर निगमों के महापौर प्रत्याशी घोषित

संयुक्ता भाटिया

 

भाजपा से डा. दिनेश शर्मा राजधानी लखनऊ के 3 बार मेयर रह चुके हैं। लेकिन योगी सरकार में डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद से इस पद के लिये अपना उम्मीदवार तय करने में भाजपा को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें:महराजगंज नगर पालिका चुनाव: भाजपा से मिलेगा नये चेहरे को टिकट!

भाजपा ने दूसरी लिस्ट में 7 नामों की घोषणा की। जिसमें लखनऊ से श्रीमती संयुक्ता भाटिया के अलावा अलीगढ से राजीव अग्रवाल, वाराणसी से श्रीमती मृदुला जायसवाल, मथुरा से डा मुकेश आर्य बंधु, झांसी से रामतीर्थ सिंघल, मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल और सहारनपुर से संजीव वालिया को अपना महापौर उम्मीदवार तय किया है। जबकि तीसरी लिस्ट में गाजियाबाद से श्रीमती आशा शर्मा को महापौर उम्मीदवार तय किया गया है।

भाजपा लखनऊ, कानपुर, मेरठ समेत दूसरे जिलों से पार्षद पद के उम्मीदवारों के भी एलान कर चुकी है।
 

Exit mobile version