Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: भाजपा MLC बुक्कल नवाब ने राधा कृष्ण मंदिर में किया गौदान, लिया गौ सेवा का संकल्प

भारतीय जनता पार्टी के मुस्लिम एमएलसी बुक्कल नवाब रविवार को राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे और विधिवत तरीके पूजा-पाठ कर उन्होंने गौदान किया। इस मौके पर उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे कर्यों की भी जमकर सराहनी की। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: भाजपा MLC बुक्कल नवाब ने राधा कृष्ण मंदिर में किया गौदान, लिया गौ सेवा का संकल्प

लखनऊ: भाजपा के मुस्लिम एमएलसी बुक्कल नवाब ने लखनऊ के जियामऊ स्थित राधा कृष्ण मंदिर में पहुंच कर गाय को बछड़े सहित दान कर गौ सेवा का संकल्प लिया। इस मौके पर विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर उन्होंने विपक्ष की खिंचाई भी की। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास मोदी सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है और उनके पास कोई सर्वमान्य नेता भी नहीं है। ऐसे में विपक्षी एकता केवल दिखावे की है।

 

 

भाजपा शासनकाल में सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित 

हाल ही में राजस्थान के अलवर में माब लीचिंग के दौरान एक व्यक्ति की पीट-पीटकर की गई हत्या पर बोलते हुए बुक्कल नवाब ने कहा कि देश में सभी सुरक्षित हैं, गायें भी सुरक्षित हैं।

भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने भाजपा में बने रहने के सवाल पर कहा कि वह भाजपा छोड़कर अब किसी दूसरे पार्टी में नहीं जाएंगे। गौरतलब है बुक्कल नवाब भाजपा में समाजवादी पार्टी को छोड़कर शामिल हुए थे। गौरतलब है कि बुक्कल नवाब समय-समय पर हवन, भंडारे  इत्यादि धार्मिक कार्यों में लगे रहकर सुर्खियां बटोरतें रहते हैं।
 

Exit mobile version