Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: कबीरमठ के प्रशासनिक अधिकारी को गोली मारने के केस में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

यूपी की राजधानी लखनऊ में दिनहाड़े कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी को गोली मारने के मामले में पुलिस ने आज बड़ा खुलासा किया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: कबीरमठ के प्रशासनिक अधिकारी को गोली मारने के केस में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के कबीर मठ के दिनदहाड़े प्रशासनिक अधिकारी को गोली मारने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरा आरोपी पुलिस फरार हो गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम जितेन्द्र है। दूसरे फरार आरोपी की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। दिनदाहड़े हुए इस गोलीकांड से पूरी राजधानी में हड़कंच मच गया था।

यह भी पढ़ें..लखनऊ में दिनदहाड़े फायरिंग से दहशत, हमलावरों ने प्रशासनिक अधिकारी को मारी गोली

कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र दास को सरेआम गोली मारने के आरोपी जितेन्द्र ने पुलिस की गिरफ्त से बचन के लिये खुद पर भी गोली मारने का प्रयास किया। वह फरार होने की फिराक में था लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ गया। उसका दूसरा साथ पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। 

यह भी पढ़ें.. लखनऊ: डबल मर्डर से फिर सनसनी, रेलवे के सीनियर अधिकारी की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या

गौरतलब है कि बीते सोमवार को कबीर मठ हसनगंज थाना क्षेत्र के डालीगंज में स्थित कबीर मठ के प्रशाससनिक अधिकारी को सरेआम गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गये थे। धीरेंद्र दास पर उस समय फायरिंग की गयी, जब वह शादी की बुकिंग के लिये आये थे। अधिकारी को जख्मी अवस्था में इलाज के लिये ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया था। 

इस गोलीकांड से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल था। घटना के फरार आरोपियों में एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है। इस मामले में अभी कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Exit mobile version