Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: अखिलेश का आवास हुआ छावनी में तब्दील, भारी पुलिस बल तैनात

लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात कर घेराबंदी कर दी गई है। जयप्रकाश नारायण जयंती पर जो माल्यार्पण कार्यक्रम होना है उसके लिए अखिलेश यादव जाने वाले है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: अखिलेश का आवास हुआ छावनी में तब्दील, भारी पुलिस बल तैनात

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadsav) के आवास पर भारी पुलिस बल (Police) तैनात कर घेराबंदी कर दी गई है।

बता दें कि JPNIC सेंटर कार्यक्रम होने वाला है। जयप्रकाश नारायण जयंती (Jayaprakash Narayan Jayanti) पर जो माल्यार्पण (Wreaths) कार्यक्रम होना है उसके लिए अखिलेश यादव जाने वाले है। 

कल रात से ही JPNIC सेंटर के पास हंगामा जारी है। क्योंकि JPNIC सेंटर आस-पास चारों ओर टीन की शेड लगा दी गई है।

आज अखिलेश माल्यार्पण करने के लिए जाने वाले है, उसके पहले ही अखिलेश यादव के आवास के बाहर बैरीकेडिंग कर दी गई है। बैरीकेडिंग लगाकर पुलिस ने रास्ते को बंद कर दिया है। JPNIC के बाहर भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अखिलेश के आवास से JPNIC तक भारी पुलिस फोर्स है। समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर भी बैरिकेडिंग लगी है। 3 लेयर की बैरिकेडिंग लगाकर नेताओं को रोका जाएगा। 10.30 बजे अखिलेश का JPNIC सेंटर जाने का कार्यक्रम है। जयप्रकाश नारायण जयंती पर माल्यार्पण अखिलेश करेंगे। पिछले साल अखिलेश दीवार फांदकर JPNIC में गए थे। इस बार जेपी की जयंती पर पुलिस ने पहले से तैयारी की है।

एक तरीके से माना जाए तो अखिलेश यादव के आवास और सपा दफ़्तर का इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

Exit mobile version