यूपी विधानसभा में अलग अंदाज में नजर आये अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को यूपी का बजट हो गया इसलिये यह दिन खास रहा लेकिन इसी मौके पर अखिलेश यादव के अलग अंदाज ने सत्र के इस दिन को यादगार बना दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 February 2023, 1:21 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिये बुधवार का दिन यूपी का बजट होने के नाते बेहद खास रहा लेकिन इसी मौके पर अखिलेश यादव के अलग अंदाज और भेषभूषा ने भी विधानसभा सत्र के इस दिन को भी ऐतिहासिक और यादगार बना दिया। 

दरअसल, बजट पेश होने के लिये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम जैसे ही विधान सभा परिसर और सदन के अंदर पहुंचे तो वहां मौजूद सभी नेता उनको उनकी ड्रेस के कारण एकटक देखते रहे।

अखिलेश यादव के प्रति सदन में नेताओं और टीवी के जरिये जनता के आकर्षण का कारण उनकी काली सूट रही। अखिलेश यादव अक्सर सफेद कुर्ता-पायजामे के साथ स्लीव लेस (हाफ) काला वास्केट पहनते हैं। लेकिन बुधवार को अखिलेश यादव ने सफेद कुर्ते के बजाये ऊपर से पूरी काली शेरवानी पहने नजर आये, जो उनको खास और नया लुक दे रही थी। उनके इसी पहनावे ने सत्ता पक्ष के नेताओं का ध्यान भी आकर्षित किया।

अखिलेश यादव के अलावा समाजवादी पार्टी के कुछ अन्य नेता भी सफेद पायजामे के ऊपर फुल काली शेरवानी पहने नजर आये। नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव समेत सपा के अधिकतर नेताओं का यह पहनावा चर्चा का विषय बना रहा है।

हालांकि कुछ लोग अखिलेश यादव और सपा नेताओं के काले शेरवानी वाले इस पहनावे को सरकार के खिलाफ विरोध के प्रतीक के रूप में देख रहे हैं। वजह, जो भी हो लेकिन अखिलेश यादव के इस अंदाज की चर्चा भी खूब हो रही है।

Published : 
  • 22 February 2023, 1:21 PM IST