लखनऊ: नाबार्ड के कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान

डीएन ब्यूरो

नाबार्ड के कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने नाबार्ड को देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताया। इस मौके पर यूपी के वित्त आयुक्त भी मौजूद रहे। साथ ही किसानों से जुड़ी योजनाओं के बारे में भी बताया। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..



लखनऊ: नाबार्ड कृषि और ग्रामीण विकास में भारत का मुख्य बैंक माना जाता है। पिछले तीन दशकों से उत्तर प्रदेश में कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास में वित्तीय विकास परख सहायता देने वाले नाबार्ड बैंक के द्वारा आज 38 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही  और अपर मुख्य सचिव वित्त भी शामिल हुये। इस दौरान उन्‍होंने यूपी के किसानों के लिए बड़ा ऐलान भी किया।

यह स्थापना दिवस समारोह का आयोजन गोमतीनगर स्थित नाबार्ड बैंक के सभागार में हुआ। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश समेत पूरे भारत से राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

यह भी पढ़ें: महराजगंज के रास्‍ते भारत से नेपाल भाग रहे विदेशी को इमीग्रेशन विभाग ने पकड़ा

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने नाबार्ड बैंक के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक पिछले तीन दशकों से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाएं अदा कर रहा है। नाबार्ड बैंक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को कई प्रकार से खेती करने के लिए ऋण प्रदान किए जाते हैं। जिससे किसानों को अत्यधिक आर्थिक सहायता मिलती है। साथ ही समय समय पर किसानों ने लिए कई ठोस कदम भी उठाए भी जाते हैं जिनसे किसनों को लाभ होता है। 

इस दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें 25 लाख किसानों को टारगेट किया गया है और एक अभियान के तहत इस टारगेट को पूरा करके किसानों तक इसका लाभ पहुंचाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: UPSSSC पेपर लीक मामले में ब्लैक लिस्टेड हुईं नोएडा की बदनाम कंपनियां न्यासा और गोपसंस प्रिंटर

उन्होंने कहा कि नाबार्ड केंद्र और राज्य दोनों सरकारों के साथ मिलकर कार्य कर रही है। इसके अलावा नाबार्ड के द्वारा कौशल विकास योजना के अंतर्गत विकास की योजनाएं किसानों तक पहुंचाई जा रही है।










संबंधित समाचार