Site icon Hindi Dynamite News

आम आदमी पार्टी यूपी के स्कूलों में छेड़ेगी यह नया अभियान

उत्तर प्रदेश सरकार पर सरकारी स्कूलाें की उपेक्षा का आरोप लगाते हुये आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को शिक्षक दिवस से एक हफ्ते तक राज्यव्यापी सेल्फी विद स्कूल अभियान छेड़ने का ऐलान किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आम आदमी पार्टी यूपी के स्कूलों में छेड़ेगी यह नया अभियान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार पर सरकारी स्कूलाें की उपेक्षा का आरोप लगाते हुये आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को शिक्षक दिवस से एक हफ्ते तक राज्यव्यापी सेल्फी विद स्कूल अभियान छेड़ने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बिजनौर में बड़ी चूक, जानिये पूरा मामला

पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा शासित प्रदेशों में सरकारी विद्यालय बदहाल स्थिति में हैं।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: फरेंदा इलाके में ट्रक और पिकअप में हुई जोरदार टक्कर

केवल उत्तर प्रदेश में 25 हजार 577 सरकारी स्कूल बंद किये जा चुके हैं जबकि मध्य प्रदेश में यह संख्या 22 हजार 824,असम में 6271,उत्तराखंड में 1101 और कर्नाटक में 633 है। (वार्ता)

Exit mobile version