Site icon Hindi Dynamite News

यूपी की जेल में बंद आप विधायक सोमनाथ भारती की जमानत मंजूर, जानिये पूरा मामला

यूपी की जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती को आज अदालत से बड़ी राहत मिली है, उन्हें कोर्ट से एक मामले में सशर्त जमानत दे दी गयी है। जानिये क्या है पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी की जेल में बंद आप विधायक सोमनाथ भारती की जमानत मंजूर, जानिये पूरा मामला

लखनऊ: यूपी के अस्पतालों को लेकर विवादित टिप्पणी करने और पुलिस से अभ्रदता के मामले में सुल्तानपुर जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती को आज अदालत से बड़ी राहत मिली। सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट ने उनकी 50 हजार का दो जमानत और मुचलके के साथ उनकी सशर्त जमानत मंजूर कर ली है। हालांकि एक अन्य मामले में सोमनाथ भारती को अभी जेल में ही रहने होगा। कोर्ट ने सोमनाथ को बिना अनुमति देश न छोड़ने को भी कहा है। 

आप विधायक सोमनाथ भारती पर रायबरेली में गत दिनों एक शख्स ने स्याही फेंकी थी। आरोपों के मुताबिक विधायक ने इस मौके पर पुलिस के साथ अभद्रता और मुख्यमंत्री योगी पर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद पुलिस ने सोमनाथ भारती और उनके समर्थकों पर कोतवाल अतुल सिंह की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की थी।

विवादति टिप्पणी के मामले में सोमनाथ पुलिस को अमेठी पुलिस द्वारा रायबरेली गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट के आदेश पर उन्हें सुल्तानपुर की जेल भेज दिया गया। उन्हें इस मामले में फिलहाल सशर्त जमानत मिल गई है। अन्य मामले में उन्हें अभी जेल में ही रहना पड़ेगा।

Exit mobile version