Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: छेड़छाड़ कर 8 KM किया युवती का पीछा, Viral होने पर हुआ केस दर्ज

लखनऊ के गोमतीनगर स्थित ऑफिस से घर जा रही स्कूटी सवार युवती का शहीद पथ पर आठ किलोमीटर तक एक युवक ने पीछा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: छेड़छाड़ कर 8 KM किया युवती का पीछा, Viral होने पर हुआ केस दर्ज

लखनऊ: (Lucknow) गोमतीनगर (Gomtinagar) स्थित ऑफिस से घर जा रही स्कूटी (Scooty) सवार युवती (Girl) का शहीद पथ (Shaheed Path) पर आठ किलोमीटर तक एक युवक ने पीछा (Chase) किया। उसने युवती से छेड़छाड़ (Assault) की। इस दौरान युवती अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने से बची।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़िता जब मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंची तो सीमा विवाद में उलझी पुलिस ने उसे 48 घंटों तक दौड़ाया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज क‍िया।

इस दौरान युवती अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने से बची। इतना ही नहीं, पीड़िता जब मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंची तो सीमा विवाद में उलझी पुलिस ने उसे 48 घंटों तक दौड़ाया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

सीमा विवाद में उलझी पुलिस

पीड़िता ने बताया कि घर पहुंच कर पहले घटना की सूचना डायल 112 पर दी। वहां से जानकारी मिली कि स्थानीय थाने कृष्णानगर में मुकदमा दर्ज कराना है। वहां पहुंची तो पता चला कि घटना स्थल सुशांत गोल्फ सिटी है। मुकदमा वहां दर्ज किया जाएगा। इसके बाद शाम आठ बजे पीजीआइ थाने की उतरेटिया चौकी में तहरीर दी। वहां से मंगलवार शाम चार बजे फोन आया कि घटना बिजनौर थाने की है।

वायरल होने पर हुआ केस दर्ज 

इसके बाद जब मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बिजनौर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। नियम कहते हैं कि महिला की शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज करने लेना चाहिए। बाद में उसे संबंधित थाने को स्थानातंरित करना चाहिए।

Exit mobile version