Site icon Hindi Dynamite News

Methyl Alcohol की Smuggling करने वाले गिरोह के 2 सदस्य Lucknow से गिरफ्तार

एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मिथाइल एल्कोहल युक्त विषैला पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Methyl Alcohol की Smuggling करने वाले गिरोह के 2 सदस्य Lucknow से गिरफ्तार

लखनऊ: एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने शनिवार को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मिथाइल एल्कोहल युक्त विषैला पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने आरोपियों से अवैध रूप से  40 हजार लीटर मिथाइल एल्कोहल युक्त विषैला पदार्थ बरामद किया है जिसकी कीमत मार्केट में करीब 1500000 लाख रूपये आंकी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसटीएफ ने गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अगरेज सिंह पुत्र गन्दर्भ सिंह निवासी जुगनात थाना जिगरयाल, जिला गुरुदासपुर, पंजाब तथा गौरव गुप्ता पुत्र स्व० विष्णु नारायन गुप्ता निवासी सपना कालोनी राजाजीपुरम्, थाना तालकटोरा के रूप में की है।

तीसरे आरोपी फरार है जिसकी पहचान आनन्द सिंह पुत्र अरूण कुमार सिंह निवासी गिजलीपुर वनगबरा संग्रामगढ आलापुर, प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। 

एसटीएफ ने आरोपियों से 1 टैंकर, 1 आधार कार्ड, 1 एटीएम कार्ड, 1 डीएल और 1460 रूपए बरामद किये हैं। 

एसटीएफ ने दोनों आरोपियों को शुक्रवार रात को संजीवनी हास्पिटल रोड, लखनऊ से गिरफ्तार किया। ये कर्नाटक से लखनऊ में  मिथाइल एल्कोहल युक्त विषैला पदार्थ की तस्करी करते थे।

जानकारी के अनुसार एसटीएफ अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों की छानबीन में लगी थी। इस बीच एसटीएफ को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अवैध एल्कोहल से लदा एक टैंकर कर्नाटक से लखनऊ संजीवनी हास्पिटल रोड के पास आने वाला है।

इस सूचना पर एसटीएफ की टीम आबकारी विभाग की टीम को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची और दबिश दी। कुछ देर बाद एक टैंकर आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने तलाशी के लिए रोका।

तलाशी लेने पर एसटीएफ को 40000 लीटर मिक्स सालवेट भरा हुआ मिला। कागजात मांगने पर मिक्स साल्वेंट का पेपर अभियुक्तों द्वारा दिखाया गया। 
आबकारी निरीक्षक के सहयोग से टैंकर को खोलकर चेक किया गया तो मिक्स साल्वेंट से भिन्न तीक्ष्ण अल्कोहल पाया गया। आबकारी निरीक्षक ने नमूना लेकर क्षेत्रीय आबकारी प्रयोगशाला भेजा गया। प्रयोगशाला रिपोर्ट में मिथाईल एल्कोहल की पुष्टि होने पर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उपरोक्त बरामदगी की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि कर्नाटक से जीएसटी० कागजात पर बिना वैध लाइसेंस के मिक्स साल्वेंट के नाम पर मिथाइल एल्कोहल लाकर लखनऊ के आसपास पेंट की दुकानों पर थिनर के नाम से बेचते थे। कुछ लोग इसे पेट्रोल में मिलाने के लिये भी ले जाते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना सरोजनी नगर, कमिश्नरेट लखनऊ में मु०अ०सं० 133/2025 धारा 318/319 (4) बीएनएस व धारा 2/6/17घ में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।  

पुलिस फरार अभियुक्त आनन्द सिंह की तलाश में जुटी है।

Exit mobile version