नई दिल्ली: देश में लाखों युवाओं के पास ITI और डिप्लोमा की डिग्री है उनके पास स्किल भी है। अवसर न मिलने के कारण उनकी प्रतिभा को पंख नहीं लग पाते। पर अब उनके लिए सरकारी सेवाओं में बहुत सुनहरे अवसर है। कई विभागों ने ढेर सारे पदों पर उनके लिए निकाली है वैकेंसी,आईये जानते है कहां है कितने पद खाली।
यह भी पढ़ें: सरकारी विभागों में निकली बम्पर वेकन्सी जाने कब है आवेदन की अंतिम तिथि
नेवल डाक्यार्ड, मुम्बई
पद का नाम– विविध
पदों की संख्या -1233
अंतिम तिथि– 21 सितम्बर 2019
शैक्षणिक योग्यता– 10th,ITI
वेबसाईट -www.bhartisewa.com
यह भी पढ़ें: 10वीं पास लोगों के लिए हजार से भी ज्यादा पदों के लिए निकली वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई
पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड
पद का नाम– जुनियर इंजीनियर
पदों की संख्या – 610
अंतिम तिथि– 1 अक्टूबर 2019
शैक्षणिक योग्यता– बी.टेक/बी.ई/बी.एसई/
वेबसाईट– www.pspcl.in
तेलंगाना स्टेट कोपरेटिव एपेक्स बैंक
पद का नाम– स्टाफ अस्सिटेंट
पदों की संख्या– 62
अंतिम तिथि– 30 सितम्बर2019
शैक्षणिक योग्यता– ग्रेजुएशन/तेंलगु भाषा
वेबसाईट– https://tscab.org
एयर पोर्ट आथोरिटी आफ इंडिया (AAI)
पद का नाम– अप्रेंटिस
पदों की संख्या– 302
अंतिम तिथि– 20 सितम्बर 2019
शैक्षणिक योग्यता– डिग्री/डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग
वेबसाईट– http://www.mhrdnats.gov.in

