लखनऊ: व्यापारी से तमंचे की नोक पर 10 लाख की लूट

यूपी में आये दिन लूटपाट के मामले बढ़ते जा रहे है। बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारी से तंमचे की नोक पर 10 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 September 2017, 3:47 PM IST

लखनऊ: यूपी में आये दिन लूटपाट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर से बाइक पर सवार दो बदमाश ने व्यापारी से दिनदहाड़े लूटपाट की।
बदमाशों ने व्यापारी से 10 लाख 20 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये। बदमाश एक बाइक पर सवार थे और उन लोगों ने एचडीएफसी बैंक के बाहर व्यापारी को तंमचे की नोक पर इस घटना को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: पुलिस की गिरफ्त में चोरों का गिरोह
इस घटना के बाद लोगो में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस के मिली वैसे ही आईजी रेंज जय नारायण सिंह, एसएसपी दीपक कुमार, एएसपी ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार, सीओ अलीगंज डॉ. मीनाक्षी पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच के आदेश दिये। 

यह भी पढ़ें: कानपुर: तमंचे की नोक पर बैंक में दिन दहाड़े लूट
पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के जरिये बदमाश की तलाश में जुटे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक अलीगंज सेक्टर बी अलीगंज कृष्ण जीवन रस्तोगी एचडीएफसी बैंक में मुनीम विजय शंकर द्विवेदी के साथ 10 लाख 20 हजार जमा करने आये थे।

Published : 
  • 11 September 2017, 3:47 PM IST

No related posts found.