Site icon Hindi Dynamite News

Loks Sabha Election: बस्ती की चुनावी सभा में पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला तीखा हमला, जानिये क्या-क्या कहा

यूपी के बस्ती में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर धावा बोला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Loks Sabha Election: बस्ती की चुनावी सभा में पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला तीखा हमला, जानिये क्या-क्या कहा

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी प्रत्याशियों के प्रचार के दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमलों की बौछार कर डाली। उन्होंने जनता से विकसित भारत बनाने के पक्ष में वोट करने की अपील की। 

बस्ती में पीएम नरेंद्र मोदी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी निराशा में ड़ूबी हुई है। इस पार्टी ने तुष्टीकरण की सारी हदें पार कर दी है। विपक्ष को तो राम मंदिर से भी परेशानी है।

पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान तो पस्त पड़ गया है, लेकिन उसके हमदर्द सपा-कांग्रेस वाले अब भारत को डराने में जुटे हैं. ये लोग कहते हैं, पाकिस्तान से डरो, उसके पास एटम बम है. क्यों डरे भारत? आज भारत में कांग्रेस की कमजोर सरकार नहीं है, मोदी की मजबूत सरकार है. भारत आज घर में घुसकर मारता है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि सपा (समाजवादी पार्टी) के बड़े नेता कहते हैं, राम मंदिर तो बेकार है. सपा खुलेआम कहती है, राम मंदिर जाने वाले पाखंडी हैं. इंडी गठबंधन के एक और नेता ने कहा, राम मंदिर अपवित्र है. ये लोग सनातन धर्म के विनाश की बात करते हैं और इन सबकी आका कांग्रेस पार्टी है।

मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल और सपा प्रमुख अखिलेश पर बड़ा तंज कसते हुआ कहा कि दोनों सहजादे दिन में सपना देख रहे हैं। आगामी 4 जून को दोनों सहजादों की नींद टूट जाएगी और वे अपनी हार का ठीकरा EVM पर फोडेंगें।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्ती मंडल की तीनों सीटों बस्ती, संत कबीर नगर तथा सिद्धार्थ नगर को साधने का प्रयास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए लाखों की संख्या में लोग पॉलिटेक्निक मैदान में पहुंचे। 

जनसभा में पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, ओम प्रकाश राजभर, संजय निषाद सहित अन्य तमाम बड़े नेताओं के साथ बस्ती, संत कबीर नगर व सिद्धार्थ नगर के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मौजूद रहे।

Exit mobile version