Site icon Hindi Dynamite News

Lok Sabha Chunav: पंजाब को लेकर केजरीवाल का बड़ा ऐलान, जानिये क्या बोले AAP मुखिया

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lok Sabha Chunav: पंजाब को लेकर केजरीवाल का बड़ा ऐलान, जानिये क्या बोले AAP मुखिया

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने पंजाब की सभी लोकसभा सीटों पर AAP के उम्मीदवारों को उतारने की घोषणा की है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पंजाब के खन्ना में भाषण के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले 10-15 दिनों में आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ की एक और पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी। 

चुनावी घोषणा के बाद अरविंद केजरीवाल ने जनता से कहा कि हाथ जोड़ कर आशीर्वाद मांगता हूं, झाड़ू का बटन दबाकर आम आदमी पार्टी को सभी सीटें जिताएं। वहीं, AAP मुखिया के इस ऐलान ने विपक्षी इंडिया की मुश्किलें भी बढ़ा दी है। 

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी की जाति को लेकर अमित शाह ने किया पलटवार, जानिए क्या बोले 

कांग्रेस-AAP में नहीं बनी बात

बता दें, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) का हिस्सा है। पंजाब में AAP के ऐलान से यह बात साफ हों गई है कि गठबंधन पंजाब में फेल हों गया है। 

यह भी पढ़ेंः 17वीं लोकसभा के आखिरी सत्र के अंतिम दिन पीएम मोदी ने सदन को किया संबोधित, जानिये खास बातें 

'अबकी बार 400 पार' 

वहीं, दूसरी ओर पीएम मोदी का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 400 का आंकड़ा पार कर जाएगा।

Exit mobile version