नई दिल्ली: लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिये भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार शाम को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा ने 195 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है।
उत्तर प्रदेश की 51 सीटों पर उममीदवारों के नाम की घोषणा की गई है।
गोरखपुर और बस्ती मंडल की सात सीटों पर भी प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। गोरखपुर से रवि किशन को मैदान में उतारा है।
दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।