Lockdown Effect: नाई, धोबी और मोची बेच रहे हैं सब्जी

कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप ने नाई, धोबी, मोची और हलवाई जैसे हुनर के कई उस्तादों को जीवन यापन करने के लिए सब्जी बेचने का काम करने पर मजबूर कर दिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 April 2020, 12:56 PM IST

नयी दिल्ली: कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप ने नाई, धोबी, मोची और हलवाई जैसे हुनर के कई उस्तादों को जीवन यापन करने के लिए सब्जी बेचने का काम करने पर मजबूर कर दिया है।कोरोना के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन लागू होने के कारण नाई , धोबी , मोची और हलवाई का काम बंद हो गया है जिसके कारण उनके परिवार के समक्ष दो वक्त की रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है।

उस्तरा चलाने पर संतुलन साधने में माहिर हाथ, कपड़े पर इस्त्री के समय सजग दिमाग, तेज और नुकीले औजार से अपनी कला को नया स्वरूप देने वाले तथा अनुभवी हाथों से लजीज व्यंजन तैयार करने वाले लोग इन दिनों सब्जी का ठेला ठेल रहे हैं। (वार्ता)

Published : 
  • 7 April 2020, 12:56 PM IST