Site icon Hindi Dynamite News

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर बड़ी खबर, इंस्टा पर शेयर की ये पोस्ट

कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्हौत्रा के घर नन्हा मेहमान आने वाला है, एक्ट्रेस अब मां बनने वाली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर बड़ी खबर, इंस्टा पर शेयर की ये पोस्ट

मुंबई: बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर जल्द नन्हे बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है। अभिनेत्री कियारा आडवाणी अब मां बनने वाली है। कपल ने प्रेगनेंसी की खुशखबरी इंस्टाग्राम में पोस्ट करके साझा की है, जिसमें बॉलीवुड के सितारों से लेकर फैंस तक सब ने बधाई दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, कपल ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर बेहद ही क्यूट फोटो शेयर की। इस फोटो में कियारा और सिद्धार्त के हाथ नज़र आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने बच्चे के व्हाइट कलर के शूज पकड़े हुए हैं। पोस्ट के कैप्शन में कपल लिखते हैं कि हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा आने वाला है। 

कपल के इस पोस्ट में फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं और आने वाले मेहमान को आर्शीवाद भी। इसके अलावा फिल्म जगत के कई सितारें भी बधाई देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। करण जौहार, नेहा धूपिया, सोनू सूद, गौहर खान समेत कई स्टार ने कमेंट किया है। 

कियारा और सिद्धार्थ मल्हौत्रा साल 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे। कपल ने राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस शादी रचाई थी,  जिसके डेढ़ साल बाद कपल के परिवार का विस्तार होने जा रहा है। दोनों अब माता-पिता की जगह लेने वाले हैं। इनकी लव स्टोरी की शुरूआत फिल्म शेरशाह के दौरान हुई।

Exit mobile version