नई दिल्लीः राजकीय सम्मान के साथ पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस मौके पर उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी और परिवार के बाकी सदस्यों ने पीपीई किट पहने हुए उन्हें अंतिम विदायी दी। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार लोधी श्मशान घाट में किया गया है।
पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर को आज सुबह 10, राजाजी मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास पर लाया गया, जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोदी कैबिनेट की बैठक में भी प्रणब दा को श्रद्धांजलि दी गई।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को बीमारी के कारण सेना के रिसर्च एंड रैफरल अस्पताल में निधन हो गया था। मंत्रिमंडल ने बैठक में एक प्रस्ताव भी पारित किया। प्रस्ताव में कहा गया है, मंत्रिमंडल पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करता है। उनके निधन से देश ने एक विशिष्ट नेता और असाधारण सांसद खो दिया है।

