Site icon Hindi Dynamite News

Lalu Yadav: दिल्ली AIIMS में भर्ती RJD प्रमुख लालू यादव की सेहत में सुधार, ICU से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट

राजधानी दिल्ली AIIMS में भर्ती RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lalu Yadav: दिल्ली AIIMS में भर्ती RJD प्रमुख लालू यादव की सेहत में सुधार, ICU से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली AIIMS में भर्ती RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सेहत को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। उनको अब एम्स के ICU से ओल्ड प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

राजद की राज्यसभा सांसद और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती के मुताबिक उनके पिता की स्थिति अब पहले से काफी बेहतर है। हालांकि किडनी की दिक्कतें बनी हुई हैं, लेकिन अब स्थिति पहले से स्टेबल है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं।

इससे पहले भी मीसा भारती ने कहा था कि, ‘आप सब की दुआओं और एम्स दिल्ली की अच्छी चिकित्सीय देख-रेख से आदरणीय लालू प्रसाद जी की तबीयत में काफी सुधार है। अब आपके लालू जी बिस्तर से उठकर बैठ पा रहे हैं. सहारा लेकर खड़े हो पा रहे हैं। हर मुसीबत से लड़कर बाहर आने की कला लालू जी से बेहतर कौन जानता है।’

बता दें कि लालू यादव पिछले दिनों सीढ़ियों से गिरकर चोटिल हो गये थे और उनके कंधे की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया था। उनको पिछले बुधवार को पटना के अस्पताल से दिल्ली AIIMS में शिफ्ट किया गया था।

Exit mobile version