पटना: बिहार चुनाव का दूसरा चरण जल्द ही शुरू होने वाला है। इस बार पहली बार आरजेडी का मोर्चा लालू यादव के बिना संभाला जा रहा है। लालू यादव भले ही जेल में सजा काट रहे हैं, लेकिन उनकी नजर चुनाव के हर एक पहलू पर है।
लालू यादव के एक करीबी ने इस बारे में जानकारी दी है कि लालू यादव ने टीवी और समाचार पत्रों के जरिए नजर रखी। वोटिंग के दिन वे टीवी के माध्यम से अपडेट लेते रहते हैं। बिहार में प्रथम चरण के मतदान पर और उसके पहले चुनाव प्रचार पर लालू ने बरकरार नजर रखी है। टीवी और समाचारों के जरिए।
बता दें की इस वक्त लालू यादव केली बंगले में हैं। अगस्त में ही तेज प्रताप उनसे मिलने के लिए पहुंचे थें। जिस दौरान उन्होंने अपने पिता से चुनाव की रणनीति पर चर्चा की थी और साथ ही जरूरी टिप्स भी लिए थे।

