Site icon Hindi Dynamite News

Lahaul Cloudburst: हिमाचल के लाहौल में बादल फटने से तबाही, 1 की मौत, 10 लोग लापता

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण तबाही का मंजर दिखने लगा है। हिमाचल के लाहौल स्पीति में बादल फटने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lahaul Cloudburst: हिमाचल के लाहौल में बादल फटने से तबाही, 1 की मौत, 10 लोग लापता

लाहौलः हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण लाहौल में बादल फटने से एक की मौत हो गई है। 

लाहौल-स्पीति ज़िले में उदयपुर के टोजिंग नाला में भारी बारिश के बाद बाढ़ से हुए हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई और अभी भी 9 लोग लापता हैं। राज्य में फिलहाल भारी बारिश के बाद 4 नेशनल हाईवे बंद हैं। लेह मनाली-हाईवे के अलावा, चंबा-पठोनकोट हाईवे बंद हुआ है। यहां चनेड़ में फ्लैश फ्लड के चलते जेसीबी का हेल्पर लापता है।

हिमाचल पुलिस और आईटीबीपी की टीमों को लापता लोगों की तलाश के लिए भेजा गया था लेकिन पानी के तेज बहाव की वजह से मंगलवार रात रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आ गई। आज सुबह से फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. पुलिस और दमकल विभाग मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रहा है।

Exit mobile version