Site icon Hindi Dynamite News

India China Firing: LAC पर 45 साल बाद फायरिंग, भारतीय सेना ने चीन की साजिश को इस तरह किया नाकाम

लद्दाख सीमा पर लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है। LAC पर बीती रात दोनों ओर से फायरिंग की गई लेकि भारतीय सेना ने चीन की साजिश का मुंहतोड़ जबाव दिया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
India China Firing: LAC पर 45 साल बाद फायरिंग, भारतीय सेना ने चीन की साजिश को इस तरह किया नाकाम

नई दिल्ली: लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति लगातार बढती जा रही है। LAC पर बीती रात दोनों सेनाओं की ओर से फायरिंग की गई। हालांकि, इस फायरिंग में किसी को निशाना नहीं बनाया गया। लेकिन फायरिंग की इस घटना के बाद से सीमा पर दोनों देशों के बीच जारी तनाव और बढने की आशंका जतायी जा रही है। 

करीब 45 साल बाद यह पहला मौका है जब दोनों ही देशों के बीच सीमा पर फायरिंग की गयी और गोली चली है। हालांकि बीती रात हुई इस फायरिंग की घटना के दौरान भारतीय सेना की ओर से वार्निंग शॉट (चेतावनी के लिए हवा में फायरिंग) की गयी, जिसके बाद चीनी सेना के जवान पीछे हट गए। भारतीय सेना ने इसी के साथ चीन की एक बड़ी साजिश को भी नाकाम कर दिया है।

चीन के पश्चिमी थिएटर कमांड ने आरोप लगाया है कि 7 सितंबर का रात उसके सैनिक बातचीत के लिए गए थे, इसी दौरान भारतीय सैनिकों ने उन पर गोलीबारी की। भारतीय सूत्रों का कहना है कि चीन के सैनिक मुखपारी चोटी पर कब्‍जा करने के लिए गलवान जैसी हिंसा दोहराना चाहते थे और भारतीय सैनिकों को बचाव में हवा में गोली चलानी पड़ी। 

गौरतलब है कि लद्दाख में काला टॉप और हेल्मेट टॉप समेत पैंगोंग इलाके के कई हिस्सों में भारतीय सेना का कब्जा है, जो रणनीतिक तौर पर काफी अहम है। यही कारण है कि चीन की सेना बौखला गई है। इसी बौखलाहट में चीनी सेना सोमवार की रात को बॉर्डर पर आगे बढ़ने लगी।

हालांकि बीती रात हुई फायरिंग के बाद एलएसी पर फिलहाल हालात काबू में है लेकिन इस फायरिंग के बाद दोनों देशों के बाछ तनाव बढ सकता है। 
 

Exit mobile version