Site icon Hindi Dynamite News

कुशीनगर ने जीती चैंपियनशिप, महराजगंज रहा रनर अप, जानिये कौन-कौन बने स्वर्ण विजेता

जनपद के स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय बाॅक्सिंग चैंपियनशिप का आज समापन हुआ। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कुशीनगर ने जीती चैंपियनशिप, महराजगंज रहा रनर अप, जानिये कौन-कौन बने स्वर्ण विजेता

महराजगंजः राज्य स्तरीय ओपन सीनियर महिला आमंत्रण बॉक्सिंग (Boxing) प्रतियोगिता के अंतिम दिवस बृहस्पतिवार को सभी भार वर्ग के फाइनल मैच हुए। कुशीनगर की टीम ओवर ऑल चैंपियन (प्रथम स्थान पर) रही एवं महाराजगंज की टीम रनर-अप (द्वितीय स्थान पर) रही। 

फाइनल मुकाबले 
45 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में फाइनल मुकाबला में कुशीनगर की तनु गोद विजई रही एवं स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 48 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में कुशीनगर की शिल्पा यादव विजई रही एवं स्वर्ण पदक (Gold medal) प्राप्त किया।

यह भी देखें 
50 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में कुशीनगर की सोनी शर्मा विजई रही एवं स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 52 से 54 किलोग्राम भार वर्ग में कुशीनगर की आयुष प्रजापति विजय रही।

यह रहा खास 
54 से 57 किलोग्राम भार वर्ग में फाइनल मुकाबला में कुशीनगर (Kushinagar) की अपराजिता मनी विजई रही एवं स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 57 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में झांसी की पूनम प्रजापति विजय रही एवं स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 60 से 63 किलोग्राम भार वर्ग में वाराणसी की अक्षिता सिंह विजई रही एवं स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 63 से 66 किलोग्राम भार वर्ग में  लखनऊ की मोनिका गौतम विजय रही एवं स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

इन्हें मिला स्वर्ण पदक
66 से 70 किलोग्राम भार वर्ग में महाराजगंज की दिव्या वर्मा विजई रही एवं स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 70 से 75 किलोग्राम भार वर्ग में कुशीनगर की करुणा चौबे विजय रही एवं स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

किया गया सम्मानित
समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक कुमार गुप्ता रहे।  सभी खिलाड़ियों (Players) ऑफिशल्स आदि को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। 

यह रहे शामिल 
उप क्रीड़ा अधिकारी (Deputy Sports Officer) धर्मेंद्र कुमार, जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अभिषेक कुमार विश्वकर्मा, खो खो एसोसिएशन के सचिव कुलदीप मणि त्रिपाठी, खेलो इण्डिया कुश्ती प्रशिक्षक धर्मेंद्र यादव, रिजवान अहमद फैजी, सुनील प्रसाद, अमरनाथ यादव, अजीत राय, श्यामकरन यादव, राहुल बॉक्सर आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version