Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: कुशीनगर के लोगों के लिए खुशखबरी, 3 साल से अंधेरे में डूबे गांवों का सौर ऊर्जा से मिलेगी रोशनी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में तीन साल से अंधेरे में रह रहे खड्डा रेताक्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी खबर है। स्थानीय विधायक की पहल पर रेताक्षेत्र में सौर ऊर्जा सयंत्र लगाने की शासन से स्वीकृति मिल गयी है। इस सयंत्र के लगने से अब रेताक्षेत्र में उजियारा फैलेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: कुशीनगर के लोगों के लिए खुशखबरी, 3 साल से अंधेरे में डूबे गांवों का सौर ऊर्जा से मिलेगी रोशनी

कुशीनगर:उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में तीन साल से अंधेरे में रह रहे खड्डा रेताक्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी खबर है। स्थानीय विधायक की पहल पर रेताक्षेत्र में सौर ऊर्जा सयंत्र लगाने की शासन से स्वीकृति मिल गयी है।

यह भी पढ़ें: यूपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिये IMD की ये चेतावनी

इस सयंत्र के लगने से अब रेताक्षेत्र में उजियारा फैलेगा।आधिकारिक सूत्रों से गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार इस परियोजना के लिए शासन से 6 करोड़ 63 लाख रुपये की राशि भी जारी हो गयी है।

यह भी पढ़ें: कॉलेज में निर्माणाधीन पोर्टिको का छज्जा गिरने से एक मजदूर की मौत, पुलिस की हिरासत में ठेकेदार, दिया गया मुकदमा दर्ज करने का आदेश

सौर ऊर्जा सयंत्र लगने से खड्डा रेताक्षेत्र के मरिचहवा, बंसतपुर, शिवपुर, नारायनपुर, बालगोविंद छपरा, विंध्याचलपुर और हरिहरपुर समेत अन्य गांवों के करीब 25 हजार निवासियों के जीवन में अंधियारा मिट सकेगा।(वार्ता)

Exit mobile version