Site icon Hindi Dynamite News

कोजागरा: रात भर जागने पर नवविवाहितों को मिलता है अमृत पान का मौका

कोजगरा ऐसा अनोखा पर्व है जो सिर्फ मिथिलांचल में नवविवाहितों द्वारा मनाया जाता है। कोजगरा के बारे में और अधिक जानने के लिए पढ़ें यह डाइनामाइट न्यूज की यह स्पेशल रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कोजागरा: रात भर जागने पर नवविवाहितों को मिलता है अमृत पान का मौका

दरभंगा: शारदीय नवरात्र के बाद मिथिलांचलवासी नवविवाहितों के लिए खासा महत्व रखने वाले लोक पर्व कोजागरा को लेकर हर तरफ धूम है। लोकमान्यता है कि आश्विन पूर्णिमा की रात्रि में पूनम की चांद से अमृत की वर्षा होती है और जो जागता है, वही अमृत का पान भी करता है।

यह भी पढ़ें: बेरोजगार युवाओं के लिये बिहार में निकली बंपर सरकारी नौकरियां, सैलरी 60 हजार 

 

यह भी पढ़ें: वाराणसीः ये कैसा अस्पताल..घर से चारपाई लाने पर ही भर्ती कर रहे डेंगू के मरीज 

खासकर नवविवाहित वर अपने विवाह के पहले वर्ष में इस अमृत का पान करें तो उनका दाम्पत्य जीवन सुखद बना रहता है।इसी कामना को लेकर यह लोक पर्व मिथिला में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है। कोजागरा पर्व को लेकर बाजारों में हलचल देखी जा रही है। लोक पर्व कोजागरा अर्थात को-जागृति। कोजागरा के रात्रि जगने वाले व्यक्ति अमृत पान के भागी होते हैं।
 

Exit mobile version