Site icon Hindi Dynamite News

West Bengal: भाजपा की रैली के दौरान पुलिसकर्मी पर हमला करने व गाड़ी जलाने के मामले में 4 गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रैली के दौरान पुलिस के एक अधिकारी पर हमला करने और एक पुलिस वाहन को आग लगाने के आरोप में बुधवार को कम से कम चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
West Bengal: भाजपा की रैली के दौरान पुलिसकर्मी पर हमला करने व गाड़ी जलाने के मामले में 4 गिरफ्तार

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रैली के दौरान पुलिस के एक अधिकारी पर हमला करने और एक पुलिस वाहन को आग लगाने के आरोप में बुधवार को कम से कम चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बेलियाघाट, तोपसिया और बाओबाजार क्षेत्र में रात भर दी गई दबिश के बाद ये गिरफ्तारियां की गई हैं।

भाजपा के कल हुए ‘नबन्ना मार्च’ के दौरान बाओबाजार में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) देबजीत चट्टोपाध्याय को कुछ लोगों ने खदेड़ दिया और उनपर डंडों से हमला किया।

लालबाज़ार में कोलकाता पुलिस मुख्यालय के पास पुलिस की एक गाड़ी को भी आग लगा दी गई।

कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि छापेमारी अब भी जारी है। उन्होंने कहा कि दो घटनाओं के वीडियो क्लिप के आधार पर चार आरोपियों की पहचान की गई।

यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में जवानों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से प्लांट किए गए दो बम किए गए डिफ्यूज, जानिये पूरा मामला

अधिकारी के मुताबिक, उनके खिलाफ हत्या की कोशिश, सरकारी संपत्ति को नष्ट करने और सरकारी सेवक को ड्यूटी करने से रोकने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि चट्टोपाध्याय को कई जगह ‘फ्रैक्चर’ हुआ है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन नीति तैयार, गाड़ी के मुफ्त पंजीकरण का प्रस्ताव

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि हमला रैली में घुसे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के समर्थकों ने किया है। उन्होंने आरोप लगाया, “"हमारे कार्यकर्ताओं को फंसाया जा रहा है और उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: थोक महंगाई में राहत, अगस्त में कुछ कम हुईं कीमतें, जानिये पूरी अपडेट

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा ‘‘ क्या होता जब पश्चिम बंगाल सरकार, उत्तर प्रदेश के ‘मॉडल’ को अपनाती और सरकारी संपत्ति को नष्ट करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर ‘बुल्डोज़र भेज देती।(भाषा)

Exit mobile version