सीबीआई ने तृणमूल नेता अनुब्रत को किया गिरफ्तार, जानिये क्या है पूरा मामला

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने यह कार्रवाई मंडल को इस संबंध में 10 वें समन पर भी सीबीआई के समक्ष उपस्थित नहीं होने पर की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 August 2022, 5:40 PM IST

कोलकाता: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: ममता मंत्रिमंडल से बर्खास्त पार्थ चटर्जी का बयान आया सामने, जानिये क्या बोले

सीबीआई ने यह कार्रवाई श्री मंडल को इस संबंध में 10वें समन पर भी सीबीआई के समक्ष उपस्थित नहीं होने पर की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने केंद्रीय सशस्त्र बलों के साथ मिलकर श्री मंडल को बीरभूम के इलुम बाजार स्थित निचुपट्टी घर से गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें: टीएमसी सांसदों ने की इस समझौते को रद्द करने की मांग, जानिये पूरा मामला

इसके बाद सीबीआई अधिकारी चिकित्सकीय जांच के लिए उन्हें एक कार में बैठाकर अस्पताल ले गए। (वार्ता)

Published : 
  • 11 August 2022, 5:40 PM IST

No related posts found.