Site icon Hindi Dynamite News

Bengal Assembly Polls: बंगाल विधान सभा चुनाव के लिये अंतिम चरण की वोटिंग जारी, जानिये सियासी समीकरण

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के लिये आज आठवें और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। वोटों की गिनती 2 मई की की जायेगी। जानिये आज के चुनाव से जुड़ी कुछ खास बातें
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bengal Assembly Polls: बंगाल विधान सभा चुनाव के लिये अंतिम चरण की वोटिंग जारी, जानिये सियासी समीकरण

कोलकोता: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के लिये आज आखिरी चरण की वोटिंग हो रही है। आठवें चरण में आज राज्य के चार जिलों की कुल 35 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। इसके साथ ही कोरोना संकट के देखते हुए कोविड-19 प्रोटोकाल के पालन के अनिवार्य बनाया गया है लेकिन सामने आ रही तस्वीरों में मतदान के लिये उमड़ रही भीड़ के बीच कई जगहों पर सोशल डिस्टेंशिंग का पालन होता नहीं दिख रहा है। 

पश्चिम बंगाल में आज इस अंतिम चरण में कुल 35 सीटों के लिये मतदान हो रहा है। इनमें मालदा की 6 सीटों, बीरभूम की 11 सीटों, मुर्शिदाबाद की 11 और कोलकाता नॉर्थ की 7 सीटें शामिल हैं। विधान सभा चुनावों के लिये मतगणना का काम 2 मई को होगा और उसी दिन शाम तक परिणाम आ जाएंगे।

आज अंतिम चरण की इन 35 सीटों का गणित मुस्लिम वोटरों पर काफी हद तक टिका हुआ माना जा रहा है। क्योंकि इन सीटों पर मुस्लिम वोटरों की तादाद ज्यादा है।  साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां मुस्लिम मतदाताओं की पहली पसंद टीएमसी बनी थी, जिसके चलते उसे 19 सीटों पर बढ़त मिली थी। इसके अलावा 11 सीटों पर बीजेपी और 5 सीटों पर कांग्रेस आगे रही थी।

हालांकि, मालदा और मुर्शिदाबाद दो ऐसे जिले हैं, जहां मुस्लिम मतदाता टीएमसी के मुकाबले कांग्रेस को तरजीह देते रहे हैं।

फिल्म अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने आज मतदान शुरू होते ही नॉर्थ कोलकाता के काशीपुर-बेलगछिया में अपना वोट डाला। इस दौरान मिथुन ने कहा कि अब तक कभी भी मैंने इतने शांतिपूर्ण माहौल में वोट डाला है, इसके लिए मैं सुरक्षाकर्मियों को बधाई देता हूं।

Exit mobile version