Site icon Hindi Dynamite News

जानिये कहा तक पहुंचा Sony और Zee Entertainment के विलय का काम, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

मीडिया कंपनी जी एंटरटेनमेंट के प्रतिबंधित प्रबंध निदेशक पुनीत गोयनका ने कहा है कि सोनी के साथ विलय की योजना पर काम काफी आगे बढ़ चुका है और इस संबंध में प्रवर्तकों पर लगी सेबी की बंदिशें कोई समस्या नहीं बननी चाहिए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जानिये कहा तक पहुंचा Sony और Zee Entertainment के विलय का काम, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

नयी दिल्ली: मीडिया कंपनी जी एंटरटेनमेंट के प्रतिबंधित प्रबंध निदेशक पुनीत गोयनका ने कहा है कि सोनी के साथ विलय की योजना पर काम काफी आगे बढ़ चुका है और इस संबंध में प्रवर्तकों पर लगी सेबी की बंदिशें कोई समस्या नहीं बननी चाहिए।

सूत्रों ने कहा कि गोयनका ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जेडईईएल) के कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में यह संभावना जताई है। उन्होंने अपने और पिता एवं कंपनी के चेयरमैन सुभाष चंद्रा को किसी भी सूचीबद्ध कंपनी में निदेशक या अहम प्रबंधकीय पद संभालने पर लगाई बाजार नियामक सेबी की रोक के संदर्भ में यह टिप्पणी की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने गोयनका और चंद्रा दोनों को ही कंपनी का पैसा दूसरी जगह भेजने के मामले में यह प्रतिबंध लगाया है।

इसके साथ ही गोयनका ने कर्मचारियों से कहा कि जी एंटरटेनमेंट के निदेशक मंडल ने रोजमर्रा की गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए एक अंतरिम समिति गठित की है। उन्होंने कहा कि यह समिति कंपनी से संबंधित सभी मामलों में निदेशक मंडल की निगरानी में काम करेगी।

इस पत्र में गोयनका ने कल्वर मैक्स (पूर्व में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया) के साथ कंपनी के विलय की योजना पर काम काफी आगे बढ़ जाने की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि इस विलय को भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग और शेयर बाजारों के अलावा शेयरधारकों से भी पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।

उन्होंने कहा है कि प्रवर्तक परिवार को ही हालात का सामना करना है और यह कभी भी कंपनी के लिए समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह कानून के मुताबिक जरूरी कदम उठा रहे हैं।

Exit mobile version