Site icon Hindi Dynamite News

गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद किसानों की 7 मांगों पर बनी सहमति

विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू के बैनर तले दिल्ली पहुंचे किसानों के भारी रोष और पुलिस प्रशासन के प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किसान प्रतिनिधिमंडल से बैठक की और उनकी 7 मांगों पर सहमति जताई है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद किसानों की 7 मांगों पर बनी सहमति

नई दिल्लीः अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर जाम लगाया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की इस पर बॉर्डर पर मौजूद भारी पुलिस बल ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पहले तो आंसू गैस के गोले दागे उसके बाद स्थिति बिगड़ती देख उन पर लाठीचार्ज भी किया। जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भाकियू के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की।     

यह भी पढ़ेंः इन 6 मांगों को लेकर किसानों ने उग्र रूप किया धारण, दिल्ली-यूपी बॉर्डर बिगड़े हालात 

 

मांगों को लेकर भाकियू के बैनर तले दिल्ली की ओर कूच करते किसान

 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर भारी टेंशन, किसानों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस

अब कहा जा रहा है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक के बाद किसानों की 7 मांगों पर सहमति बन गई है। सहमति बनने के बाद अब किसानों ने प्रदर्शन वापस ले लिया है। जबकि इस बैठक के बाद 7 मुद्दों पर सहमति बनने के बाद अब किसानों में आपस में फूट पड़ गई है। कई किसान इन मांगों से संतुष्ट नहीं है इसमें पंजाब से आए किसानों ने इस पर अपनी असहमति जताई है।
 

Exit mobile version