नई दिल्ली: चार्टड अकाउंटेट बनने की चाहत लिए तैयारियां कर रहे छात्रों के लिए एनी टाइम क्लासेस (एटीसी) नाम से एक शिक्षा ऐप लांच किया गया है। जिससे अब उनके सीए बनने का सपना पूरा होने में आसानी होगी। इस ऐप की मदद से बच्चों को अब पढ़ाई करने में काफी मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली विश्वविद्यालय में 200 से ज्यादा बंपर वैकेंसी, देखें आवेदन की आखिरी तारीख
सीए कोचिंग संस्थान का संचालन करने वाले पी एस राठौर ने इस ऐप को डेवलप किया है। उन्होनें बताया कि पिछले दो दशकों से कोचिंग संस्थान के संचालन के अनुभव के आधार पर प्रौद्योगिकी का उपयोग कर इसको विकसित किया गया है।